Jabalpur News : जबलपुर/देबजीत देब : जबलपुर के अधारताल स्थित साई फिटनेस जिम सेंटर में हुए लव जिहाद और धर्मांतरण की कोशिश को लेकर अब जबलपुर पुलिस शक्ति अपनाने जा रही है….जबलपुर में संचालित हो रहे सभी जिम सेंटरों को नोटिस जारी किया जा रहा है…जिस भी जिम में महिला जा रही है और जिम ट्रेनर पुरुष है तो उसका वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा.
Jabalpur News :समय-समय पर पुलिस महिला टास्क फोर्स और चिता जिम में जाकर भ्रमण करेगी सभी जिम ट्रेनरों को अपना वेरिफिकेशन समय-समय पर पुलिस को देना होगा…वही जिम संचालकों का भी यह दायित्व होगा की सही व्यक्तियों को रखें ताकि ऐसी पूर्णावर्ती दोबारा ना हो इस पर अब पुलिस भी नजर रखेगी और अपना मुखबिर तंत्र मजबूत करेगी.