I.N.D.I.A. Alliance : नई दिल्ली | संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्षी दलों ने रणनीतिक मोर्चाबंदी तेज कर दी है। शनिवार को I.N.D.I.A. गठबंधन की 24 पार्टियों ने ऑनलाइन बैठक कर केंद्र सरकार को घेरने की रूपरेखा तैयार की। इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, शिवसेना (यूबीटी), समाजवादी पार्टी, झामुमो, माकपा, भाकपा, एनसीपी-शरद पवार गुट, फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल और केरल कांग्रेस सहित कई प्रमुख दलों ने हिस्सा लिया।
बैठक में तय किया गया कि विपक्षी दल संसद सत्र के दौरान संयुक्त रूप से आठ प्रमुख मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे। इन मुद्दों में पहलगाम आतंकी हमला, डोनाल्ड ट्रम्प के सीजफायर दावे, जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं, बिहार का परिसीमन और अहमदाबाद विमान हादसा शामिल हैं।
कांग्रेस का आक्रामक रुख
बैठक की अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेताओं ने बैठक में भाग लिया। खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए विपक्ष को एकजुट रहना होगा और संसद में पूरी ताकत से आवाज उठानी होगी।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पार्टी संसद में जम्मू-कश्मीर को पुनः राज्य का दर्जा देने की मांग को भी प्रमुखता से उठाएगी।
AAP और तृणमूल रहे अनुपस्थित
हालांकि बैठक से आम आदमी पार्टी (AAP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने दूरी बनाई। TMC ने 21 जुलाई को “शहीद दिवस” मनाने की तैयारी के चलते अनुपस्थिति जताई, जबकि AAP ने स्पष्ट किया कि INDIA गठबंधन अब उनके लिए अप्रासंगिक है, और पार्टी ने इसे लोकसभा चुनाव तक सीमित गठबंधन बताया।
उमर अब्दुल्ला, ममता और तेजस्वी यादव के बयान
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव पहले ही I.N.D.I.A. गठबंधन की स्थिरता पर सवाल उठा चुके हैं। उमर ने इसे “अब समाप्त कर देना चाहिए” कहा था, जबकि ममता बनर्जी ने गठबंधन के नेतृत्व को लेकर खुद आगे आने की पेशकश की थी। तेजस्वी यादव ने भी गठबंधन को केवल लोकसभा चुनाव तक सीमित बताया था।
I.N.D.I.A. की अब तक की प्रमुख बैठकें
- 23 जून 2023 (पटना): पहली बैठक, नीतीश कुमार मेजबान
- 17-18 जुलाई 2023 (बेंगलुरु): गठबंधन को नाम मिला – Indian National Developmental Inclusive Alliance (INDIA)
- 31 अगस्त-1 सितंबर 2023 (मुंबई): चुनावी रणनीति पर पांच कमेटियों का गठन
- 19 दिसंबर 2023 (दिल्ली): ममता बनर्जी ने खड़गे को PM चेहरा बनाने का सुझाव दिया
- 13 जनवरी 2024 (वर्चुअल): सीट शेयरिंग पर मतभेद, AAP व ममता ने कांग्रेस को ज्यादा सीट देने का विरोध किया
- 1 जून 2024 (वर्चुअल): 295+ सीटों का दावा, अंतिम आकलन बैठक
2024 लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन
लोकसभा चुनाव 2024 में I.N.D.I.A. गठबंधन को कुल 234 सीटें मिलीं। इनमें कांग्रेस – 99, समाजवादी पार्टी – 37, तृणमूल कांग्रेस – 29 प्रमुख रही। बहुमत का आंकड़ा 272 है।