कांकेर। कांकेर में भीषण सड़क हादसा : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक दुर्घटना कोसेकुर्से थाना क्षेत्र में हुई, जहां दो तेज़ रफ्तार मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं।
कांकेर में भीषण सड़क हादसा : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दो बाइक सवारों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल युवकों को तत्काल नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को इलाज के लिए रवाना किया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में तेज़ रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाना हादसे की वजह माना जा रहा है। ग्रामीणों ने इस हादसे के बाद क्षेत्र में स्पीड कंट्रोल और सुरक्षा के लिए उचित उपाय करने की मांग की है।