ग्वालियर। Gwalior Viral News : पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें मुरार थाने में पदस्थ एएसआई राजकुमार शर्मा पर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। इस रिश्वतखोरी का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Gwalior Viral News : आरोप लगाने वाले फरियादी मुन्नालाल जोशी, एक भूतपूर्व सैनिक हैं। उन्होंने वर्ष 2023 में प्रॉपर्टी कारोबारी द्वारा प्लॉट में फर्जीवाड़े को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद प्रॉपर्टी कारोबारी ने एएसआई के माध्यम से फरियादी को 12 लाख 5 हजार रुपये का चेक देने की बात कही।
लेकिन आरोप है कि ASI राजकुमार शर्मा ने वह चेक देने के बदले फरियादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जब मुन्नालाल जोशी ने रिश्वत देने से इनकार किया, तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत की।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस घटना ने एक बार फिर पुलिस महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार की गूंज को उजागर कर दिया है।