ग्वालियर। Gwalior News : स्टेशन बजरिया इलाके में देर रात पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां मंशा पूर्ण रेस्टोरेंट के संचालक के साथ सब इंस्पेक्टर ने अभद्रता करते हुए थप्पड़ जड़ दिए। जानकारी के मुताबिक, पुलिस देर रात दुकानें बंद कराने के लिए निकली थी। इसी दौरान पड़ाव थाना क्षेत्र के एक सब इंस्पेक्टर ने रेस्टोरेंट संचालक से पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट भी की।
Gwalior News : घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे वर्दी में मौजूद अधिकारी दुकानदार से बदसलूकी कर रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सब इंस्पेक्टर ने संचालक को समय पर दुकान बंद करने की बात कहते हुए जोरदार थप्पड़ मारा और धमकी भी दी।
घटना के बाद से क्षेत्र में पुलिस के व्यवहार को लेकर नाराजगी है और लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल आला अधिकारी मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं।