Gwalior News: ग्वालियर : यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के बाहर मंगलवार देर रात उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई जब गाड़ी हटाने को लेकर होटल संचालक और एक एसआई (सब इंस्पेक्टर) के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि होटल के बाहर खड़ी एक गाड़ी को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्साए एसआई ने खुद ही उस गाड़ी के कांच फोड़ दिए।
Gwalior News: यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। होटल संचालक ने थाने में पहुंचकर आरोपी एसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
Gwalior News: मामला अब पुलिस महकमे के लिए भी चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि विभागीय अधिकारी इस विवाद से बचने के प्रयास में जांच की बात कर रहे हैं। वहीं आम लोग इस घटना को पुलिस की मनमानी का एक और उदाहरण बता रहे हैं।