GST NEWS : अंबिकापुर : अंबिकापुर में रविवार को जीएसटी विभाग की लगातार हो रही छापामार कार्रवाइयों के विरोध में व्यापारी संघ सड़कों पर उतर आया। व्यापारी संघ के आह्वान पर शहर में नगर बंद का व्यापक असर देखा गया। अधिकांश दुकानों के शटर बंद रहे और व्यापारिक गतिविधियां पूरी तरह ठप रहीं।
GST NEWS : व्यापारियों का आरोप है कि जीएसटी विभाग के अधिकारी लगातार अनुचित दबाव बनाकर अवैध वसूली कर रहे हैं और खासतौर पर छोटे व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है। इस रवैये के खिलाफ शहर में एकजुट होकर व्यापारियों ने रैली निकाली और “जीएसटी अधिकारी होश में आओ” जैसे नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।
GST NEWS : व्यापारी संघ ने कहा कि पिछले एक वर्ष के भीतर अंबिकापुर में जीएसटी चोरी के नाम पर कई बार छापेमारी की गई है, जिनमें से अनेक कार्रवाइयों की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यापारियों को कर निर्धारण या निरीक्षण से आपत्ति नहीं है, लेकिन यह प्रक्रिया निष्पक्ष और तार्किक होनी चाहिए। संघ के मुताबिक जिन व्यापारियों का सालाना कारोबार 50 लाख रुपये से भी कम है, उन्हें एक करोड़ रुपये तक के टैक्स नोटिस थमा दिए गए हैं, जो कि न केवल अनुचित है बल्कि मानसिक उत्पीड़न का कारण बन रहा है।
GST NEWS : व्यापारी प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि हम चोर नहीं हैं, बल्कि जिम्मेदार करदाता हैं और सरकार का सहयोग करना हमारी जिम्मेदारी है। लेकिन यदि प्रशासन सख्ती और दबाव की नीति अपनाएगा, तो इससे व्यापारी वर्ग टूट जाएगा। ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं कि कोई भी व्यक्ति भावनात्मक दबाव में आत्मघाती कदम तक उठा सकता है, जिससे उनके परिवारों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है।
GST NEWS : प्रदर्शन के अंत में व्यापारी संघ ने तहसीलदार उमेश सिंह बाज को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि जीएसटी विभाग की अनियंत्रित छापेमारी पर तत्काल रोक लगाई जाए और व्यापारियों को बेवजह परेशान करने से रोका जाए। व्यापारियों ने सरकार से संवेदनशीलता दिखाने की अपील की है, ताकि इस तनावपूर्ण माहौल को शांत किया जा सके और कारोबार सामान्य रूप से चल सके।
READ MORE:Breaking News : पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबी कारोबारी विजय भाटिया के ठिकानों पर EOW की दबिश….