Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

Entertainment Desk : Son Of Sardaar 2 का Po Po सॉन्ग रिलीज, गुरु रंधावा की आवाज़ में धमाल – ऑरिजिनल जैसा डांस, नए म्यूजिक के साथ कमबैक

Entertainment Desk : अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म “Son Of Sardaar 2” का नया गाना ‘Po Po’ आज रिलीज़ हो गया है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस गाने को पहले 2012 में आई “Son Of Sardaar” में रिलीज किया गया था, जो उस समय एक चार्टबस्टर साबित हुआ था। अब फिल्म के सीक्वल में इसका रीमिक्स वर्जन लॉन्च किया गया है, जिसे गुरु रंधावा ने अपनी दमदार आवाज़ दी है और म्यूजिक दिया है तनिष्क बागची ने।

ऑरिजिनल बीट्स और नए वाइब का संगम

गाने में ऑरिजिनल वर्जन के लोकप्रिय डांस स्टेप्स को बरकरार रखा गया है, लेकिन इसे नए बीट्स और म्यूजिक प्रोडक्शन के साथ आधुनिक टच दिया गया है। तनिष्क बागची के रीमिक्स स्टाइल और गुरु रंधावा की आवाज़ ने इस क्लासिक को नए ज़माने के हिसाब से पेश किया है।

सोशल मीडिया पर मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया

गाना रिलीज़ होते ही यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। फैंस इसे “nostalgia with freshness” कह रहे हैं और कई यूज़र्स ने कहा कि यह वर्जन पुराने गाने से भी ज्यादा ग्रूवी है। इंस्टाग्राम रील्स पर यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है।

Son Of Sardaar 2 की स्टारकास्ट और रिलीज डेट

“Son Of Sardaar 2” में अजय देवगन एक बार फिर अपने दमदार एक्शन-कॉमेडी अवतार में नजर आएंगे। इस बार फिल्म में नवीनता लाने के लिए नई स्टारकास्ट भी शामिल की गई है, जिसमें एक्ट्रेस साई मांजरेकर और शरवरी वाघ को लिया गया है। फिल्म के निर्देशक आशीष आर मोहन ही होंगे, जिन्होंने पहली फिल्म का निर्देशन किया था।

फिल्म के रिलीज की संभावित तारीख दिवाली 2025 बताई जा रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories