Box Office पर ‘सैयारा’ की गूंज : 18 जुलाई को रिलीज हो रही रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ ने सिनेमाघरों में एंट्री से पहले ही हलचल मचा दी है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म का गाना “सैयारा तू तो बदला नहीं है…” इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, और इसी क्रेज का असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है।
एडवांस बुकिंग में जबरदस्त रिस्पॉन्स
15 जुलाई से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और सिर्फ दो दिन में ही ‘सैयारा’ ने 55,340 टिकट्स बेचकर ₹1.52 करोड़ की कमाई कर ली है। ट्रेंड एनालिस्ट्स का कहना है कि रिलीज से पहले यह आंकड़ा ₹2 करोड़ पार कर सकता है, जिससे यह एक शानदार ओपनिंग की ओर बढ़ रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=xnIrzQ6Mgx0‘आशिकी 3’ नहीं बनी, तो बन गई ‘सैयारा’
इस फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी हैं, जो 2013 की ब्लॉकबस्टर ‘आशिकी 2’ के लिए जाने जाते हैं। मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ‘सैयारा’ की कहानी दरअसल ‘आशिकी 3’ के लिए लिखी थी। लेकिन प्रोजेक्ट फाइनल नहीं हो सका, तो उन्होंने इस रोमांटिक कहानी को ‘सैयारा’ के रूप में पर्दे पर लाने का फैसला किया।
अहान पांडे की ग्रैंड बॉलीवुड एंट्री
अहान पांडे, बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कज़िन हैं। ‘सैयारा’ उनकी डेब्यू फिल्म है, और ट्रेलर में उनकी स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं, अनीत पड्डा इससे पहले काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नजर आ चुकी हैं।
Read More : ILLEGAL Dumping : अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग पर पर्यावरण विभाग की सख्त कार्रवाई: रायगढ़ में 6 गाड़ियां पकड़ी गईं, ₹4 लाख से अधिक का जुर्माना
रोमांस, म्यूजिक और इमोशन्स का तगड़ा कॉम्बो
‘सैयारा’ को यशराज फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म की म्यूजिक और विजुअल प्रेजेंटेशन ने दर्शकों को ‘आशिकी 2’ की याद दिला दी है। यही वजह है कि ट्रेलर रिलीज के बाद से सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।
क्या ‘सैयारा’ बनेगी इस साल की रोमांटिक ब्लॉकबस्टर?
बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ‘सैयारा’ इस साल की सबसे बड़ी रोमांटिक हिट फिल्मों में शामिल हो सकती है। ट्रेंडिंग गाने, फ्रेश स्टारकास्ट और मोहित सूरी की कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। अब देखना ये है कि 18 जुलाई को फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाका करती है।