Chhatarpur News : छतरपुर/प्रिंस भरभूंजा :छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में घिर गया है। विश्वविद्यालय परिसर के भीतर शराबखोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में यूनिवर्सिटी के लैब टेक्नीशियन आकाश जैन को अपने कमरे में देर रात दोस्तों के साथ शराब पीते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि यह घटना रात करीब 1 बजे की है, जब कुछ छात्रों ने उन्हें शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Chhatarpur News : छात्रों का दावा है कि आकाश जैन यूनिवर्सिटी के कर्मचारी हैं और उन्होंने अपने ऑफिसनुमा कक्ष में ही साथियों के साथ शराबखोरी की। जब उन्हें पकड़ा गया तो वे शराब की बोतलें छुपाते नजर आए। छात्रों ने वीडियो यूनिवर्सिटी प्रशासन और कुलपति को भी भेजा है।
Chhatarpur News : मामला तूल पकड़ने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है। हालांकि, कुल सचिव ने ऑन कैमरा कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए मामले से किनारा कर लिया।
Chhatarpur News : अब सवाल यह उठता है कि क्या जांच समिति इस पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कर पाएगी या फिर मामला यूं ही दबा दिया जाएगा? फिलहाल, यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।