Monday, July 21, 2025
28.4 C
Raipur

CG NEWS : त्रिपाल ताने दी अंतिम विदाई: कुटराबोर में न मुक्तिधाम, न व्यवस्था – बारिश में जलती रही चिता

CG NEWS : सक्ती जिले के जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटराबोर से विकास के खोखले दावों को शर्मसार कर देने वाला दृश्य सामने आया। यहां एक बुजुर्ग की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के लिए न श्मशान था, न छाया, न कोई पक्का इंतजाम। भारी बारिश के बीच ग्रामीणों ने त्रिपाल तानकर चिता सजाई और किसी तरह अंतिम संस्कार किया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह कोई सुदूर, दुर्गम पहाड़ी इलाका नहीं बल्कि मुख्यधारा से जुड़ा गांव है। बावजूद इसके आज तक यहां मुक्तिधाम जैसी बुनियादी सुविधा नहीं बन सकी।

CG NEWS READ MORE : CG CRIME : पानी मांगने के बहाने महिला से घर में घुसकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

गांववालों की मजबूरी, प्रशासन की अनदेखी
बारिश के कारण न केवल चिता की लकड़ियां भीग गई थीं, बल्कि माहौल भी पूरी तरह असहज था। इस परिस्थिति में परिजनों को पेट्रोल और अन्य ज्वलनशील पदार्थों की मदद से चिता जलानी पड़ी। चिता से उठती आग की लपटों के बीच त्रिपाल भी जलने लगा, लेकिन गांव वालों ने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की।

हर साल आता है फंड, फिर भी नहीं बना मुक्तिधाम
ग्राम पंचायतों को शासन की ओर से हर साल लाखों रुपये विकास कार्यों के लिए दिए जाते हैं। इसमें मुक्तिधाम, नाली, सड़क, जल-निकासी जैसी प्राथमिक संरचनाओं के लिए भी प्रावधान है। लेकिन कुटराबोर जैसे गांव में जब अंतिम संस्कार तक के लिए स्थान न हो, तो यह पंचायत स्तर पर लापरवाही और प्रशासनिक उदासीनता का जीवंत प्रमाण है।

CG NEWS READ MORE : New Delhi : भारत की श्रम संहिताएं: श्रमिकों के अधिकार, सुरक्षा और समावेशिता की दिशा में ऐतिहासिक पहल

मरने के बाद भी नहीं मिली छांव…
यह वाक्य अब गांव के बुजुर्गों और परिजनों की जुबां पर है। मृतक के परिवारजनों का कहना है कि वे जीवनभर मेहनत करते रहे, लेकिन जब अंतिम समय आया तो सर पर छत तक नहीं मिली। बारिश में बहती चिता और जलती त्रिपाल ने पूरे गांव को सोचने पर मजबूर कर दिया।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

High Profile Drugs Racket : हाई प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़…..

भोपाल। High Profile Drugs Racket : राजधानी में हाई...

Related Articles

Popular Categories