बालोद। CG News : प्रदेश में तेज़ हुई मानसूनी बारिश ने बालोद जिले में स्थानीय प्रशासन की तैयारियों की असलियत उजागर कर दी है। पहली ही तेज बारिश ने बस स्टैंड, कुन्दरूपारा, रेलवे कॉलोनी और शिकारी पारा जैसे क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया है। इन इलाकों में नालियों का गंदा पानी घरों में घुस गया, जिससे लोगों को बदबू और कीचड़ के बीच रहना पड़ रहा है।
CG News : रेलवे कॉलोनी और शिकारी पारा की सड़कों पर जलजमाव इतना अधिक है कि वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कई जगहों पर सड़कें धंस गई हैं और पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है और हर साल यही हाल होता है, लेकिन नगर पालिका सिर्फ कागज़ों पर काम करती है। उधर, खेतों और बांधों में भी पानी भर चुका है, जिससे संभावित बाढ़ का खतरा बना हुआ है।