Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

CG NEWS : मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल और पार्षद आनंद अग्रवाल की अच्छी पहल : चौबे कॉलोनी में HSRP नंबर प्लेट कैंप 21 जुलाई को

CG NEWS : रायपुर। मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल, पार्षद आनंद अग्रवाल और परिवहन विभाग के सहयोग से रायपुरवासियों और व्यापारियों की सुविधा के लिए HSRP नंबर प्लेट हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर उन वाहन मालिकों के लिए बेहद सहूलियत भरा रहेगा, जो नंबर प्लेट के लिए लंबी कतारों और आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने से बचना चाहते हैं।

CG NEWS : कैंप विवरण:

दिनांक: 21 जुलाई 2025 (सोमवार)
समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
स्थान: चिंताहरण हनुमान मंदिर, बाल उद्यान परिसर, पार्षद कार्यालय, चौबे कॉलोनी, रायपुर

CG NEWS : महत्वपूर्ण निर्देश:

1. यह सुविधा केवल 01/04/2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों के लिए है।
2. 15 साल से अधिक पुराने वाहन इस कैंप के अंतर्गत कवर नहीं होंगे, उनके लिए सीधे RTO कार्यालय जाना होगा।
3. केवल CG-04 सीरीज की गाड़ियों के लिए नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
4. दुपहिया के लिए ₹365/- और चारपहिया के लिए ₹656/- का चार्ज ऑनलाइन जमा करना होगा।
5. गाड़ी की ओरिजिनल RC और आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाएं, साथ में एक-एक फोटोकॉपी भी लाना होगा।

यह पहल शहरवासियों को परेशानी मुक्त, सुगम और त्वरित सेवा देने की दिशा में बड़ा कदम है।

CG NEWS : कार्यक्रम प्रभारी

नितेश अग्रवाल (मंत्री CCCI)
संजय अग्रवाल 9425501086
योगेश शर्मा 9644663000
आनंद अग्रवाल 9981851616
आशीष अग्रवाल 9111775777
महेश अग्रवाल। 9669138300

CG NEWS : आयोजक:

मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल
पार्षद श्री आनंद अग्रवाल

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Uttarakhand helicopter crash : प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आई रोटर ब्लेड और फाइबर केबल की टक्कर

Uttarakhand helicopter crash : देहरादून। उत्तराखंड के गंगनानी में बीते...

CG News : समाधान शिविर या घोटाले की स्कीम? 16 लाख की हेराफेरी पर बवाल….

मुंगेली। CG News : सुशासन तिहार और समाधान शिविर...

Related Articles

Popular Categories