Sunday, July 20, 2025
27.5 C
Raipur

CG NEWS : छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ में मनमानी चरम पर: रेगुलर व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी आक्रोशित, अधिकारियों पर गंभीर आरोप

CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ में सचिव और प्रबंध संचालक की कार्यशैली को लेकर कर्मचारियों में तीव्र आक्रोश है। रेगुलर स्टाफ से लेकर दैनिक वेतनभोगी श्रमिक तक सभी संघ के अंदर चल रही “सहकारिता” की मनमानी व्यवस्था से त्रस्त हैं। आरोप है कि सहकारिता विभाग से प्रतिनियुक्त एक अधिकारी ने अपनी मनमर्जी से कार्यप्रणाली थोप दी है, जिससे वर्षों से वन विभाग से जुड़े कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

CG NEWS :तेन्दूपत्ता, जो परंपरागत रूप से वन विभाग के अंतर्गत संचालित होता रहा है, अब सहकारिता विभाग के हवाले कर दिया गया है। कर्मचारियों का आरोप है कि यह बदलाव न केवल असंवैधानिक है, बल्कि यह प्रशासनिक व्यवस्था का मज़ाक है। यदि वास्तव में संघ को सहकारिता विभाग के अधीन माना गया है, तो फिर धान फेडरेशन की तर्ज़ पर संचालन भी वहीं से हो और लघु वनोपज संघ के कर्मचारियों को वन विभाग में मर्ज कर दिया जाए।

IMG 20250711 WA0013

CG NEWS :प्रबंध संचालक पर भी उठे सवाल

CG NEWS :कर्मचारियों का कहना है कि वर्तमान प्रबंध संचालक के आने के बाद से संघ का पतन तेज़ी से हुआ है। पहले भी महिला कर्मचारियों द्वारा उनके खिलाफ शिकायत की गई थी, जिसे छुपाने के लिए लगातार आक्रामक और दमनकारी फैसले लिए जा रहे हैं।

CG NEWS :गोदाम सुरक्षा श्रमिकों को कार्यमुक्त करने की कोशिश

CG NEWS :राजनांदगांव में तेंदूपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिकों को बिना पूर्व सूचना के कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। भारी संख्या में श्रमिक काम से वंचित हो चुके हैं। वहीं, मेटास कंपनी को साफ-सफाई और सुरक्षा जैसे कामों का ठेका दे दिया गया है, जिससे नियमित दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के हित प्रभावित हो रहे हैं।

CG NEWS :श्रमिकों का शोषण: शनिवार-रविवार की ड्यूटी, अवकाश नहीं

CG NEWS :कर्मचारी संगठन का कहना है कि शनिवार और रविवार के दिन भी श्रमिकों को जानबूझकर ड्यूटी पर तैनात किया जाता है, ताकि वे मानसिक रूप से टूटकर खुद नौकरी छोड़ दें और फिर चहेते लोगों को नौकरी पर रख दिया जाए।

CG NEWS :सेवानिवृत्त अधिकारियों की बहाली भी सवालों के घेरे में

CG NEWS :एक ओर युवा बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सेवानिवृत्त अधिकारी पेंशन पाने के साथ-साथ संविदा पर मोटे वेतन और सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि यह पूरी व्यवस्था एक “अंधेर नगरी चौपट राजा” जैसा दृश्य बन चुकी है।

CG NEWS :सरकार और वन मंत्री से हस्तक्षेप की मांग

CG NEWS :कर्मचारियों ने इस पूरे मामले को लेकर वन मंत्री से तत्काल संज्ञान लेने और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो संघ से जुड़े और भी बड़े घोटालों का खुलासा जल्द किया जाएगा।

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories