रायपुर। CG Big News : छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को सियासी पारा उस समय चढ़ गया जब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर दबिश और उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आई। जैसे ही मामला सदन में उठा, कांग्रेस विधायकों ने तीखा विरोध दर्ज कराया और पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।
CG Big News : नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा, “यह सीधे-सीधे राजनीतिक दबाव का परिणाम है। आज भूपेश बघेल के बेटे का जन्मदिन है और इसी दिन उसे ईडी उठा लेती है। यह केंद्र सरकार के इशारे पर किया जा रहा दमन है।”विरोध स्वरूप कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया और नेता प्रतिपक्ष महंत के कक्ष में आपातकालीन बैठक बुलाई। इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के सभी विधायक शामिल हुए।
ईडी की कार्रवाई और कांग्रेस का आक्रोश एक बार फिर यह संकेत दे रहा है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में जांच एजेंसियों की एंट्री अब गहराई तक सियासी हलचलें पैदा कर रही है।