CG Accident News : अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का खौफनाक नजारा सामने आया है। अंबिकापुर की ओर आ रही एक कार चठिरमा के पास हादसे का शिकार हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
CG Accident News : बताया जा रहा है कि कार में तीन युवक और दो युवतियां सवार थीं, जो अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे।
CG Accident News : सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।