Bhind Crime : भिंड : भिंड जिले की पुलिस को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बरोही थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऑटो वाहन से 8 पेटी अवैध शराब जब्त की है, जिसे बड़ी चालाकी से सब्जियों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था।
Bhind Crime : पुलिस को इस अवैध शराब तस्करी की जानकारी एक मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद तत्काल घेराबंदी कर ऑटो वाहन को रोका गया। जब तलाशी ली गई, तो सब्जियों के ढेर के नीचे शराब की पेटियाँ बरामद हुईं। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
Bhind Crime : भिंड पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। नशा तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही पुलिस ने इसे एक बड़ी उपलब्धि माना है।