Sunday, July 20, 2025
28.4 C
Raipur

Balod News : बालोद पुलिस की सख्त मुहिम: 6 महीने में 120 शराबी चालक पकड़े, ₹12 लाख से ज्यादा जुर्माना, बढ़ी जागरूकता

Balod News : बालोद। जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं। एसपी योगेश कुमार पटेल के नेतृत्व में बालोद पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर सघन अभियान छेड़ रखा है, जिसमें **6 महीनों में 120 शराबी चालकों पर कार्रवाई करते हुए ₹12,18,700 का जुर्माना लगाया गया है।

Balod News : इस मुहिम का मकसद केवल चालान काटना नहीं, बल्कि दुर्घटनाओं को रोकना और जान बचाना है। एएसपी मोनिका ठाकुर, एसडीओपी देवांश सिंह राठौर और यातायात निरीक्षक राकेश ठाकुर की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

Balod News : इसके अलावा, ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी तेज़ कर दी गई है। पुलिस हर चौक-चौराहे और स्कूल-कॉलेज में जागरूकता अभियान भी चला रही है।
सख्ती के साथ-साथ जनता से की गई जरूरी अपीलों में यह भी शामिल है:

* वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें
* नाबालिग को वाहन न सौंपें
* मालवाहक में सवारी न बैठाएं
* हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करें
* सभी दस्तावेज साथ रखें

Balod News : इस अभियान का सकारात्मक असर भी दिख रहा है, क्योंकि अब लोग ट्रैफिक नियमों को पहले से ज्यादा गंभीरता से ले रहे हैं।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Hareli 2025 : लोककला, भाषा और परंपरा का संगम आज भिलाई की सड़कों पर…..

भिलाई। Hareli 2025 : छत्तीसगढ़ की माटी की महक, लोक...

Related Articles

Popular Categories