बालाघाट। Balaghat News : मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। हादसा लांजी थाना क्षेत्र के सर्रा गांव के पास हुआ।
Balaghat News : जानकारी के मुताबिक, तीन लोग बाइक से सर्रा से नेवरवाही की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गिरे बिजली के तार उनके संपर्क में आ गए और तेज करंट से बाइक में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार तीनों लोग उसमें फंस गए और देखते ही देखते जिंदा जल उठे।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद लांजी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हादसे में मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। वहीं पुलिस बिजली विभाग की लापरवाही की जांच में भी जुट गई है।