Auto News : मुंबई | 2025 की पहली धमाकेदार बाइक लॉन्च – ट्रायम्फ ने भारत में अपनी शानदार मिड-वेट रोडस्टर बाइक Trident 660 के अपडेटेड वर्जन को उतार दिया है। नई ट्राइडेंट 660 अब और भी ज्यादा स्मार्ट, स्टाइलिश और दमदार बन गई है। इस बार कंपनी ने बाइक को नए इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स और डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स से सजाया है।
READ MORE : Share Market Updates : बाजार में सुस्त तेजी, टाइटन लुढ़का, कोटक बैंक में उछाल; 10 जुलाई पर सबकी नजर
Auto News इंजन और परफॉर्मेंस:
- 660cc का लिक्विड-कूल्ड, 3-सिलेंडर इंजन
- 81bhp की पावर और 64Nm टॉर्क
- 6-स्पीड गियरबॉक्स
- राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एडवांस इलेक्ट्रॉनिक अपग्रेड
Auto News डिज़ाइन और फीचर्स:
- 190 किलो वजन (14 लीटर फ्यूल टैंक के साथ)
- सीट हाइट – 805 मिमी
- नए मिशेलिन रोड 5 टायर्स
- तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन – येलो, ब्लू और रेड
Auto News कीमत:
- बेस वेरिएंट (ब्लैक): ₹8.49 लाख (एक्स-शोरूम)
- डुअल-टोन वेरिएंट: ₹8.64 लाख
किससे होगा मुकाबला?
2025 ट्राइडेंट 660 सीधा मुकाबला करेगी कावासाकी Z650RS और होंडा CB650R E-क्लच से।